प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स को हां या ना
प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में शारीरिक और भावनात्मक दोनों तरह के बदलाव आते हैं। इस दौरान महिलाएं जहां खुद को विशाल और बेचैनी से भरा महसूस करने लगती हैं, वहीं पुरूषों को प्रेग्नेंट बॉडी काफी इरॉटिक और डिजायरेबल लगने लगती है। तीन महीना काफी संवेदनशील होता है और इस दौरान कपल्स को सेक्स नहीं करने की सलाह दी जाती हैं। इंटरकोर्स और इंटिमेसी दो अलग-अलग चीजें हैं। इस दौरान इंटिमेट की सलाह भले दी जा सकती है, लेकिन इंटरकोर्स के लिए कतई नहीं दी जा सकती। इससे भी बढकर यह कि हर पति को उस वक्त अपनी पत्नि की भावनाओं में होने वाले बदलाव को समझने की कोशिश करनी चाहिए। उनमें मां बनने की चाहत काफी ज्यादा होती है। वैसे इस दौरान वेजाइनल लुब्रिकेशन भी काफी बढ जाता है।