टीनएजर से ना हो मनमुटाव
अक्सर झगडे बच्चों के खानपान, जीवनशैली और तौर तरीकों को लेकर होते हैं। भले बच्चे सहमत ना नजर आएं, पर वे महसूस करते हैं कि माता-पिता को उनका कितना ध्यान है। अपनी बात कह देने से बच्चे में आत्मविश्वास आता है। पेरेंट और उनके बीच इमोशनल बंधन मजबूत होता है।