रोमांस स्ट्रेस को मत दो न्योता...
कैरियर की चाह कैरियर में आगे बढ़ने की चाह एक ओर सफलता की मंजिल तक पहुंचने का उत्साह बढाती है तो दूसरी ओर रिश्तों की गर्माहट में बाधक भी बनती है। करियर के कारण कभी-कभी पति-पत्नी को एक-दूसरे से अलग रहना प़डता है। वे वीकएंड पर ही साथ रह पाते हैं। ऎसे कपल्स अनेक कुंठाओं के शिकार होते हैं, भले ही यह स्थिति उन्होंने स्वेच्छा से चुनी हो, ऎसे में साथ होते हुए भी तरह-तरह की शंका-आशंका (जैसे- विवाहेत्तर संबंध) या अपराधबोध उन्हें जकडने लगता है, अनेक ऎसी बातें सेक्स लाइफ को प्रभावित करती हैं।