
प्यार का इजहार होते ही गर्लफ्रेंड न करें यह गलती!
प्यार का इजहार होते ही मन करता है कि हर पल उसी का साथ हों और हर पल वो साथ हो हर इश्क करने वाले की चाह यहीं होती है। लेकिन हर रिश्ते में एक सीमा का होना बेहद जरूरी है। करीबी इतनी भी न हो कि सामने वाले इंसान को उलझन होने लगे।






