अनदेखा न करें अनियमित मासिक को

अनदेखा न करें अनियमित मासिक को

अनियमितता के प्रकार
औलिगोमेनोरिया- इस में पीरियड्स बहुत कम होता है, साथ ही पीरियड्स होने का समय 35 दिन या इससे भी ज्यादा बढा जाता है। इस समस्या से ग्रस्त महिलाओं को साल भर में सिर्फ 6-8 बार ही पीरियड्स होता है।
मेट्रोराइया- इस पीरियड्स अनियमित रूप से होता है और जल्दी जल्दी या लगातार होता है।
मेनोमेट्रोराइया- इस समस्या में पीरियड्स लंबे समय तक या हैवी होता है, जो अनियमित पर जल्दी-जल्दी होता है। ऎमेनोरिया- इस में पीरियड्स 3-6 महीने या इस से भी अधिक अंतराल तक नहीं होता है।