डिलिशियस टेस्ट में आम रसगुल्ला रेसिपी

डिलिशियस टेस्ट में आम रसगुल्ला रेसिपी

गर्मियों के आते ही आम की बाहर आ जाती है तो स्वाद व वैरायटी लाने के लिए ट्राई कीजिए डिलिशियस आम रसगुल्ला रेसिपी।

सामग्री-
12- रसगुल्ला
1 कप आम का रस
थोडा सा बादाम-पिस्ता।

बनाने की विधि-
रसगुल्ले से अतिरिक्त रस निचोडकर इसे सर्विग बाउल में रखें। ऊपर से आम का रस और बादाम-पिस्ता डालकर फ्रिज में रखें दें। ठंडा होने पर सर्व करें।