Dhanteras 2019: धनतेरस पर जरूर खरीदें ये चीजें, जाग जायेगी सोई किस्मत
(4) लक्ष्मी-गणेश प्रतिमा
दिवाली के दिन लक्ष्मी
पूजा के लिए धनतरेस को ही माता लक्ष्मी और गणेश जी की प्रतिमा खरीद लेनी
चाहिए। आपके लिए संभव हो तो चांदी की मूर्ति खरीदें अन्यथा मिट्टी की
मूर्तियां या तस्वीर खरीद सकते हैं। पूजा के बाद इस मूर्ति को तिजोरी आदि
में रख दें।
(5) पीतल के सामान
धनतेरस के दिन
देवताओं के वैद्य धनवन्तरि की पूजा होती है, उनको प्रिय धातु पीतल है। इस
वजह से धनतेरस को पीतल के बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है।
(6) झाड़ू
कहा
जाता है कि झाड़ू में माता लक्ष्मी का वास होता है। धनतेरस के दिन झाड़ू
खरीदने से घर में लक्ष्मी का प्रवेश होता है। दरअसल झाड़ू से हम घर की सफाई
करते हैं और उससे घर की नकारात्मकता बाहर हो जाती है।