इतना मजेदार स्वाद टोफू सिल्की नूडल सूप का....
बनाने की विधि- पालक की पत्तियों को धोकर अलग रख दें। फिर एक पैन में
वेजीटेबल स्टॉक डालकर उबालें। इसमें टोफ क्यूब्स, पालक की पत्तियां और
सिल्की नूडल्स डालकर पकाएं। राइस बाइन, नमक और शक्कर डालें। सूप बाउन में
निकालकर ऊपर से तिल का तेल और चिली ऑयल डालकर गरम-गरम सर्व करें।