कुरकुरे स्वाद में स्टफ्ड बैगन

कुरकुरे स्वाद में स्टफ्ड बैगन

संडे को और भी मजेदार बनाने के लिए आज हम लाये हैं खास आपके लिए करारे स्वाद में स्टफ्ड बैंगन स्लाइसेज बनाने की विधि।

सामग्री-
1 गोल बैगन
1/2 छोटा चम्मच हलदी पाउडर
1/2 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
2 छोटे चम्मच धनिया पाउडर
1/2 छोटा चम्मच लालमिर्च पाउडर
2 छोटे चम्मच अदरकलहसुन का पेस्ट
चुटकी भर हींग पाउडर
नमक स्वादानुसार
बैगन स्लाइसेज सेंकने के लिए थोडा सा ऑयल।

आगे की स्लाइड्स पर पढें स्टफ्ड बैगन बनाने की विधि को...



#आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप