क्या चखा स्वाद सूजी वाले सूखे आलू का

क्या चखा स्वाद सूजी वाले सूखे आलू का

हम इंडिया की थाली में अगर आलू न हो तो हमारा दिन अधूरा सा है। अभी तक आपने आलू सिर्फ आलू मेथी, आलू गोभी, दही वाले आलू, आल परांठा, दम आलू आदि का ही स्वाद चखा होगा। क्या आपको नहीं लगता की आप इन सब से बोर हो गये। अगर हां, तो इसलिए आज हम आपके लिए लाएं कुछ अलग तरह से बने आलू की रेसिपी को। कौन सी तो जानते है आगे की स्लाइड्स पर...

सामग्री-

10-15 मध्यम आकार के आलू उबले हुए
2 बडे चम्मच तेल
 स्वादानुसार नमक
 एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
 एक छोटा चम्मच जीरा
2 हरी मिर्च लंब कटी हुई
 एक छोटा चम्मच गरम मसाला
 एक छोटा चम्मच अनारदाना पाउडर
 एक चम्मच कटी हुई हरी धनिया
 आधा नींबू कटा हुआ
 3 बडे चम्मच भुनी हुई सूजी।

तो आइये आगे की स्लाइड्स पर पढें हैं सूजी वाले सूखे आलू बनाने की रेसिप को...