केले के कोफ्ते हैल्दी भी स्वादिष्ट भी

केले के कोफ्ते हैल्दी भी स्वादिष्ट भी

हर मां चाहती है कि उसका बच्च हैल्दी डायट लें और स्वस्थ रहे,लेकिन सवाल उठता है कि रोज बच्चे को क्या खिलाएं, जो न्यूट्रीशियस भी हो और बच्चे को स्वादिष्ट भी लगे और वैसे भी केला सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इसलिए आपके स्वाद और सेहत दोनों का ध्यान में रखते हुए आज हम आपको कच्चे केले के कोफ्ते बनाने की विधि को...जिसे बनाना बेहद है आसान और जिसका स्वाद भी है लजावाब कच्चे केले के कोफ्ते बहुत स्वादष्टि बनते हैं और अगर मौसम सुहाना हो तो खाने का मजा दुगना हो जाता है।

सामग्री-
10 कच्चे केले
1 कप मटर के दाने
4 गाजर
4 आलू
थोडा सा अदरक
2 हरी मिर्चे
4 टमाटर का पल्प
1 छोटा चम्मच जीरा
1 छोटा चम्मच हल्दी
1 छोटा चम्मच मिर्च
1 छोटा चम्मच गरम मसाला
1 छोटा चम्मच धनिया पिसा सूखा
3/4 छोटा चम्मच काला नमक
6 बडे चम्मच घी
250 ग्राम दही
2 बडे चम्मच भुना बेसन और स्वादानुसार नमक।

आगे की स्लाइड्स पर पढें केले के कोफ्ते बनाने की विधि को...

#क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार