क्या अपने चखा पनीर मिर्च मसाला का स्वाद

क्या अपने चखा पनीर मिर्च मसाला का स्वाद

पनीर का नाम सुनते ही वेज पसंद करने वालों के मुंह में पानी आ जाता है। क्या आप भी पनीर के व्यंजन पसंद करते हैं और रोज नई-नई डिश खोजते रहते हैं। तो चिंता ना करें क्योंकि आज हम आपको बताएंगे पनीर की सबसे स्वादिष्ट रेसीपी जिसका नाम पनीर मिर्च मसाला है। यदि आपको मिर्च मसाला बहुत पसंद है तो आप इस व्यंजन को घर पर टाई कर सकते हैं। यह बनाने में बहुत ही आसान है और इसको बनाने के लिये किसी खास सामग्री की भी आवश्यकता नहीं पडती। आइये जानते हैं पनीर मिर्च मसाला बनाने की विधि को।

सामग्री
पनीर 200 ग्राम
प्याज स्लाइस 1
टमाटर स्लाइस 1
हरी मिर्च 1
शिमला मिर्च 1
जीरा 1/2 चम्मच
अदरक लहसुन पेस्ट 2 चम्मच
हरी धनिया 5 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर 1/2 चम्मच
हरी धनिया पाउडर 1 चम्मच
गरम मसाला चुटकी भर
तेल 3 चम्मच
दूध 1/2 कप
नमक स्वादअनुसार।
आगे की स्लाइड्स पर पढें पनीर मिर्च मसाला बनाने की विधि को...