कोफ्ते इतना मजेदार स्वाद पहले कभी नहीं चखा होगा
हर दिन क्या बनाएं, क्या खाएं! आम-सा सवाल, जो हर गृहिणी की परेशानी है, लेकिन अब आपकी इस पेरशानी का हल है, तो आइये जानते हैं एक से बढकर एक लजीज रेसिपी-सामग्री200 ग्राम सीताफल1/2 कप दही1 कप उबले कद्दू की प्यूरी 1 बडा आलू2 कप सिंघाडे का आटास्वादानुसार सेंधा नमक1/2 छोटा चम्मच हरी मिर्च बारीक कटी हुइ1/2 छोटा चम्मच पिसा हुआ अनारदाना1/2 छोटा चम्मच साबुत जीरा2-3 साबुत लाल मिर्च2 बडे चम्मच ताजी मलाई तलने के लिए तेल।आगे की स्लाइड्स पर पढें कोफ्ता बनाने की विधि को...