लाजवाब ग्रेवी के आगे भुलजाएगें तंदुरी, सिजजलर का स्वाद

लाजवाब ग्रेवी के आगे भुलजाएगें तंदुरी, सिजजलर का स्वाद

बनाने की विधि-
प्याज को छोटा व चौकोर काट लें। पैन में तेल गरम कर प्याज को पारदर्शी होने तक भून लें।

अदरक पेस्ट व मसाले डाल कर 1/4 कटोरी पानी के साथ पकाएं।

गोभी व मटर डालकर मसाले के साथ चलाएं व ढक कर मंदी आंच पर गलने दें।

नारियल के दूध की आधी मात्रा डाल कर पकाएं। बाकी बचा दूध डाल कर 2 उबाल दें। फिर गरमगरम सर्व।
आगे की स्लाइड्स पर पढें पालक ग्रेवी रेसिपी को...