सलाद का स्वाद इतना निराला, खाते ही कहेंगे और मिलेगा...
कोरियन फूड अपने साइड डिशेज के लिए जाने जाते हैं। मील के दौरान 2 से लेकर 12 तक साइड डिशेज सर्व किए जाते हैं। मुख्य साइड डिशेज बीक अेस्ट सूप, स्टीम्ड वेजीटेबल्स हैं खाना काफी स्पाइसी होता है।
सामग्री
1 कप स्प्राउट्स
3 अंडे उबले
1/4 कप हरी पीली व लाल शिमलामिर्च बारीक कटी
1 छोटा चम्मच मस्टर्ड सौस
1/2 छोटा चम्मच हौट चिली गार्लिक सौस
1 छोटा चम्मच तिल का तेल
1/2 छोटा चम्मच सोया सौस
कालीमिर्च कुटी व नमक स्वादानुसार।
आगे की स्लाइड्स पर पढें सलाद बनाने की विधि को...