झटपट लें चटपटे आलू मखाने का जायका
आलू गोभी, आलू पालक, आलू मटर, आलू टमाटर और आलू बैंगन की सब्जी तो आपने अक्सर बनाई और खाई होगी। लेकिन क्या आपने कभी आलू मखाने की सब्जी के बारे में पहले कभी सुना है। नहीं तो आज हम बताने जा रहे हैं इसकी रेसिपी जिसे आप आसानी से घर पर ही बना सकती हैं और तारीफें भी पा सकती हैं।
सामग्री-:
उबले हुए आलू 4
मखाने 1 1/2 कप
सूखा अनारदाना पाउडर 1 चम्मच
जीरा पाउडर 1 चम्मच
हरी मिर्च 2
पुदीने की पत्तियां 2
घी-1/2 चम्मच
नमक स्वादानुसार।
आगे की स्लाइड्स पर पढें आलू मखाने बनाने की विधि को...
-> गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव