उफ्फ्फ्फ क्या देखा अपने:दीपिका का इतना ग्लैमर अवतार
दीपिका पादुकोण जल्द ही हॉलीवुड में भी ‘ट्रीपल एक्स’ फिल्म के साथ बिग स्क्रीन पर छाने की तैयारी में हैं। खबरों के अनुसार इस अवॉर्ड को पाने के बाद दीपिका ने कहा यह खबर मिलने के बाद मेरे चेहरे पर स्माइल आ गई। सेक्सी का मतलब सब लोगों के लिए अलग-अलग होता है, मेरे लिए सेक्सिऐस्ट का मतलब सिर्फ बॉडी से नहीं है। मेरे लिए सेक्सी होने का मतलब है खूबसूरती, मासूमियम और कोमलता भी सेक्सी है।