
अगर आपने दीपिका का ये नया अवतार नहीं देखा...तो क्या देखा
आपको  बता दें कि इन दिनों दीपिका अपनी आने वाली फिल्म 
‘पद्मावती’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म के निर्देशन संजय लीला भंसाली
 करेंगे। फिल्म में दीपिका के साथ शाहिद कपूर इनके पति राजा रतन सेन की 
भूमिका में और वहीं रनबीर सिंह उलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाते नजर 
आएंगे। ‘पद्मावती ’ संजय लीला भंसाली के साथ दीपिका की तीसरी फिल्म है। 






