आंखों की सूजन को कम करने के लिए खीरे...
गर्मियों में अक्सर त्वचा संबंधित कई समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में खीरे
का इस्तेमाल करके त्वचा को सुंदर और स्वस्थ बनाया जा सकता है। आइए जानते
हैं खीरे से स्किन को होने वाले फायदे।
झुर्रियों से
राहत- बुढ़ापे में
झुर्रियों की
समस्या आम
है। मगर
कुछ लोगों को उम्र
से पहले
ही झु्र्रियों की प्रॉब्लम होने लगती
है। ऐसे
में आप
इनसे छुटकारा पाने के
लिए खीरे
का इस्तेमाल भी कर सकती
हैं। इसके
साथ ही
रेडिकल्स से
छुटकारा मिल
जाएगा और
त्वचा की
रंगत साफ
हो जाएगी।
आंखों की
सूजन दूर
करे- कुछ लोगों की आंखे
हमेशा सूजी
रहती है।
जो उनकी
पर्सनैलटी को
खराब कर
देती है।
आंखों की
सूजन को
कम करने
के लिए
खीरे के
स्लाइसिस को अपनी आंखों पर 20 मिनट तक
रखें। एेसा
करने से
आंखों की
सूजन दूर
हो जाएगी।
डार्क सर्कल से राहत- आंखों के
नीचे के
काले घेरों को दूर
करने के
लिए खीरे
की दो
स्लाइसिस लें।
इन को
कम से
कम 15 मिनट
के आंखों के ऊपर
रखें। इस
तरह खीरों को आंखों पर रखने
से कुछ
ही दिनों में डार्क सर्कल की
समस्या खत्म
हो जाएगी।
#Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !