क्रिएटिव करने का है जुनून तो एड वल्र्ड देगा सुकून योग्यता

क्रिएटिव करने का है जुनून तो एड वल्र्ड देगा सुकून योग्यता

एड इंडस्ट्री में प्रवेश के लिए किसी शिक्षण संस्थान से ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट लेवल एड एजुकेशन की डिग्री या फिर डिप्लोमा लेना जरूरी होता है। गे्रजुएट में एडमिशन के लिए आपको कम से कम 12वीं या उसके समकक्ष डिग्री में करीब 50 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य हैं। एड इंडस्ट्री की विशेष बात ये है कि मॉस कम्युनिकेशन की एजुकेशन लेने वाले भी इसमें जॉब कर सकते हैं। विभिन्न सॉफ्टवेयर जैसे फोटोशॉप, कोरलड्रा, इन- डिजाइन का भी अच्छा ज्ञान जरूरी है।