पढाई और नौकरी में बनाएं तालमेल
पढाई के साथ जॉब करने के लिए सबसे जरूरी है टाइम मैनेजमेंट। आप अपने टाइम को जितनी कुशलता से बांटेंगे, आपको दोनों कामों में उतनी ही सफलता मिलेगी। अत: पढाई के लिए पर्याप्त समय निकालकर ही पार्ट टाइम जॉब के लिए अप्लाई करें। अगर आप सुबह कॉलेज जाते हैं, तो दोपहर के बाद का समय नौकरी को दें।