पढाई और नौकरी में बनाएं तालमेल
पढाई के दौरान जॉब करते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि नौकरी के चलते आप पढाई को बोझ न समझने लगें। पढाई आपकी प्राथमिकता है, यह बात आपको हमेशा ध्यान में रखनी होगी। बेहतर होगा कि आप कोई ऎसा फ्लैक्सिबल जॉब चुनें, जिसमें पढाई के हिसाब से देर से जाना या कई बार न जाना संभव हो और इससे आपकी नौकरी पर कोई आंच न आए, इस तरह का फ्लैक्सिबल जॉब आपको आगे बढने के लिए प्रेरित करेगा।