व्रत में बनाएं अनन्नास का रायत-Pineapple Raita

व्रत में बनाएं अनन्नास का रायत-Pineapple Raita

इस बार नवरात्र में पकाएं कुछ स्पेशन व टेस्टी व्यंजन और अपनों के साथ उठाएं उत्सव का आनंद।

�सामग्री
250 ग्राम दही
100 ग्राम अनन्नास कसा हुआ
3 बडे चम्मच पिसी चीनी 5-6 चेरी

बनाने की विधि
- दही में चीनी मिलाकर फेंट लें। अनन्नास इसमें मिक्स कर लें। ठंडा करके चेरी और अनन्नास से सजाकर सर्व करें।