ऑफिस में ज्यादातर काम अब ईमेल के जरिये होने लगे हैं। ऐसे में जरूरी है कि ईमेल भेजते वक्त पूरी सावधानी बरती जाएं, खासकर ऑफिशियल मेल भेजते समय। ह" />

 कहीं आप तो नहीं करते ई-मेल लिखते समय ये 6 गलतियां?

कहीं आप तो नहीं करते ई-मेल लिखते समय ये 6 गलतियां?

मेल आई-डी पहले ही डाल देना
 Ctrl+Enter की गलती से बचने का एक तरीका और है कि जिसे मेल भेजना है, उसकी मेल आई-डी मैसेज पूरा लिखने के बाद ही डाली जानी चाहिए। इससे गलती से भी अधूरा मैसेज सेंड नहीं हो पाएगा। कई लोग मेल की शुरुआत ही मेल भेजने वाले की मेल आईडी डालकर करते हैं जो गलत है। इससे अधूरा मैसेज ही सेंड हो सकता है।