ऑफिस में ज्यादातर काम अब ईमेल के जरिये होने लगे हैं। ऐसे में जरूरी है कि ईमेल भेजते वक्त पूरी सावधानी बरती जाएं, खासकर ऑफिशियल मेल भेजते समय। ह" />

 कहीं आप तो नहीं करते ई-मेल लिखते समय ये 6 गलतियां?

कहीं आप तो नहीं करते ई-मेल लिखते समय ये 6 गलतियां?

Ctrl+Enter की गलती करना
मेल सेंड करने की शॉर्टकट कमांड Ctrl+Enter है, लेकिन कई लोग इसके बारे में नहीं जानते। ऐसे में कई बार टाइपिंग के दौरान Ctrl के साथ Enter key दब जाती है तो मेल सेंड हो जाता है। तो इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि मैसेज टाइप होने से पहले ही गलती से कहीं Ctrl के साथ Enter नहीं दब जाए।