सर्द हवा में त्वचा को सुंदर बनाएं 8 नायाब टिप्स
अपने हाथपैरों की त्वचा की सप्ताह में 1 बार पैडीक्योर व मैनीक्योर द्वारा सफाई रखें। रोजाना रात को विटामिन ई युक्त क्रीम या वैसलीन लगाएं। हाथों में हैंडक्रीम या नरिशिंग क्रीम की हल्की मालिश त्वचा का फूड सिद्ध होती है।