बारिश में भी आपके बाल लहराते रहेंगे...

बारिश में भी आपके बाल लहराते रहेंगे...

बरसात के मौसम में अगर आप भी झड़ते बालों से परेशान हैं। उठते-बैठते हर जगह आपको अपने टूटे हुए बाल ही नजर आ रहे हैं तो परेशान होने की जगह नारियल का आसान सा उपाय अपनाकर आप इस परेशानी से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते है।

बारिश का पानी बालों पर गिरने से उसमें मौजूद प्रदूषित तत्व बालों को कमजोर और रफ बनाते हैं। आपने अक्सर बड़े लोगों को ये सलाह देते हुए सुना होगा कि जब भी बरसात में कहीं जाएं तो हमेशा अपने बालों को कवर करे या फिर उन्हें गीला होने से बचाने के लिए छाते का इस्तेमाल करें। इन उपायों को करने के साथ नारियल का उपाय भी काफी करामती है।
जब कभी आपके बाल बारीश में गीले हो जाएं तो तुरंत नारियल का तेल हल्का गरम करके अपने गीले बालों पर लगा लें। नारियल का तेल लगाने के बाद ही हमेशा नहाने के लिए जाना चाहिए। कोशिश करें कि आप उस दिन शैंपू न करें। अपने बालों को अगले दिन सुबह शैंपू करें। ऐसा करने से आपके बाल कभी नहीं झड़ेगे।  

#पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं