परदे घर की आंतरिक साज-सज्जा को बढाते, करें सही देखभाल

परदे घर की आंतरिक साज-सज्जा को बढाते, करें सही देखभाल

परदे धोने से पहले किनारे से उसके एक छोटे से हिस्से को धोकर देखें कि कहीं उसमें सेे रंग तो नहीं निकलता। रंग निकलने पर घोल में सिरका अवश्य डालें। अगर परदे पर चिकनाई के दाग हैं तो धोने से पहले दाग वाले हिस्से पर थोडा सा अमाइल एसिड लगाएं और तुरंत साबुन से धो दें। फि र घोल में डालें। आइसक्रीम के दाग भी इसी घोल से साफ हो जाते हैं।