बाजार से भी टेस्टी, घर पर बनाएं मस्त छोले भटूरे

बाजार से भी टेस्टी, घर पर बनाएं मस्त छोले भटूरे

छोले बनाने की विधि-:
चनों को रात भर पानी में भिगने रख दीजिये । पानी से निकाल कर चनों को धोकर, कुकर में डालिये, एक छोटा गिलास पानी, नमक और खाना सोडा मिला दीजिय।

कुकर बन्द करें और गैस पर उबालने के लिये रख दीजिये। दूसरी तरफ टमाटर, हरी मिर्च, अदरक को मिक्सी से बारीक पीस लें। कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करें। जीरा भुनने के बाद धनियाँ पाउडर डाल दीजिये।

चम्मच से चलायें, टमाटर, अदरक, हरी मिर्च का मिश्रण और लाल मिर्च पाउडर डाल कर मसाले को जब तक भूने तब तक कि मसाले के ऊपर तेल न तैरने लगे। भुने मसाले में एक गिलास पानी और स्वादानुसार नमक डाल दीजिये । उबले चनों को इस मसाले की तरी में मिला कर अच्छी तरह चमचे से चला लीजिये।

यदि आपको छोले अधिक गाढ़े लग रहे हो, तो आप उनमें आवश्यकता अनुसार पानी मिला लीजियें, उबाल आने के बाद 2-3 मिनिट पकने दीजिये। गरम मसाला और आधा हरा धनियाँ मिला दीजिये। आपके छोले तैयार हैं।  इन्हें भटूरे के साथ सर्व करें।

#सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!