बच्चे और यूनिट टेस्ट

बच्चे और यूनिट टेस्ट

बच्चो के साथ टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी है। आजकल माता-पिता टारगेट तय करने के बजाय पढाई का टाइम बांध देते हैं। मसलन खबरदार, दो घंटे से पहले स्टडी टेबल से हिलना नहीं। जबकि विशेषज्ञों की राय में पहले बच्चें के साथ मिलकर अच्छे नंबर लाने, टाइम पर टेस्ट पूरा करने के टारगेट बनाएं। तब वे पूरे किए जाएंगे।