प्रेंग्नेंसी के बदलावोंसे न घबराएं

प्रेंग्नेंसी के बदलावोंसे न घबराएं

स्किन और बालों में बदलाव हारमोन के बदलाव की वजह से बालों और स्किन में भी चेंज आने लगता है। यह परिस्थितियां भी लोगों के अनुसार बदलती रहती हैं। कुछ लोगों के बाल घने और चमकीले होते हैं जबकि कुछ लोगों के बाल कमजोर होकर झडने लग जाते हैं स्किन बेजान होकर रूखी-सूखी हो जाती है। इसके विपरीत कुछ स्थितियों में स्किन पर ग्लो आ जाता है।