शादी को न समझें बोझ, जीवन साथी को बनाएं दोस्त
वैवाहिक जीवन में आपसी सामंजस्य पति-पत्नी के रिलेशन को स्ट्रॉग और सुंदर बनाती है। यही रिश्ता अगर पति-पत्नी अपने बीच भी कायम कर लें तो उनका दांपत्य सुखपूर्वक गुजरेगा लेकिन ऎसे दंपत्ति बहुत कम मिलेंगे जो सच्चे दोस्तों की तरह रहते हों वरना शादी के कुछ साल बाद ही उनका रिश्ता इतना मैकेनिकल और उबाऊ हो जाता है कि खुशी की तलाश में वे कभी-कभी विवाहोत्तर संबंधों के जाल में भी फंस जाते हैं।