सेलिब्रिटीज की लाइफ से जुडे स्मार्ट टिप्स
शिल्पा शेट्टी का कहना है कि मेरी नजर में सफलता से बढकर कुछ नहीं होता। जब आप सफल होते हैं, तो लोगों को आप खूबसूरत नजर आते हैं मेरे साथ भी कुछ ऎसा ही हुआ है। मैंने कामयाबी पाने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है। चाहे फिल्मों में एक्टिंग हो, हैल्थ से जुडी डीवीडी या क्रिकेट, मैं हर चीज को अपना 100 फीसदी देने की पूरी कोशिश करती हूं। गणपति बप्पा में मेरा अटूट यकीन है, बचपन से ही अपने पैरेंट्स और बहन के साथ गणेश चतुर्थी के दौरान मैं सिद्धिविनायक मंदिर जाया करती थी और आज भी उन्हें धन्यवाद कहने मैं वहां जरूर जाती हूं।