मनाएं इको फ्रेंडली दिवाली

मनाएं इको फ्रेंडली दिवाली

क्या है इको फ्रेंडली पटाखें-

समय के साथ पटाखों की कई तरह की वैरायटियां बाजार में आई और लगातार बढ़ती जा रही है। इन पटाखों में अधिकांश पटाखे अधिक धुंआ निकालते हैं, वहीं उनके धमाके की आवाज भी बहुत तेज होती है। जो सरकारी मानक डेसिबल की तुलना में कई ज्यादा होती है। लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए पटाखा निर्माता कंपनियों द्वारा बाजार में इको फ्रेंडली पटाखे उतारे गए हैं, जिनसे धुंआ भी कम निकलता है और मापक डेसिबल में उनकी आवाज भी कम ही होती है।