संगीत की धुन में मस्ती कैरियर विकल्प
वर्तमान में देश-विदेश में युवाओं में म्यूजिक बैंड बनाने और परफॉर्म करने का ट्रेंड जोर पकडता जा रहा है। इस प्रकार के बैंडस में वोकल आर्टिस्ट गायक और इंस्टूमैंट्रल आर्टिस्ट वाद्ययंत्र कलाकार दोनों का ही समन्वयन होता है। स्कूलों, कॉलेजों और अन्य छोटे स्तरों पर इस प्रकार के सैकडों हजारों बैंडस आज अस्तित्व में आ चुके हैं। अमूमन यही माना जाता है कि संगीत को कैरियर का आधार बनाकर ज्यादा कुछ करने की संभावनाएं सीमित हो जाती हैं। अगर वास्तविकता के धरातल पर बात करें तो कम से कम आज के संदर्भ में स्थितियां बहुत भिन्न हैं और तमाम नए विकल्प उबरकर सामने आ चुके हैं।