रेडियो में जाकर सवारें अपना करियर
कंटेंट राइटर
अगर आप अच्छे राइटर हैं, तो यह रेडियो में आपके करियर के लिए प्लस प्वाइंट बन जाता है, क्योंकि प्रोग्राम के तहत राइटिंग सबसे जरूरी काम माना जाता है।
आपको अपने आस-पास की दुनिया के प्रति जिज्ञासु बनना प़डेगा। लिटरेचर, मैगजींस और न्यूजपेपर पढऩे की आदत डालनी होगी। रेडियो स्टेशंस पर नजर रखनी होगी। स्टोरी को इंट्रेस्टिंग तरीके से प्रजेंट करना होगा।