कैरियर काउंसिलिंग तय करती है भविष्य
कैरियर काउंसिलिंग का क्या महत्व है यह छात्र को सही करियर का चुनाव करने में मदद करती है। इसमें व्यक्ति को उसकी क्षमता, योग्यता और रूझान के आधार पर करियर चुनने की राह सुझाई जाती है। आज इतने अधिक विषय और ज्ञान की शाखाएं मौजूद हैं कि आम छात्र के भ्रमित होने की आशंका होती है। काउंसिलिंग में देश-विदेश के बेहतरीन संस्थानों और नए पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है।