बेपनाह खूबसूरती की मिसाल मधुबाला...
ज्वार भाटा के सेट पर वह पहली बार दिलीप कुमार से मिली। उनके मन में दिलीप कुमार के प्रति आकर्षण पैदा हुआ तथा वह उनके प्रेम करने लगीं। उस वक्त 18 की थी और दिलीव कुमार 21 साल के थे। उन्होंने तराना में पुन: साथ-साथ काम किया। उनके प्रेम मुगल-ए-आजम की 9 सालों की शूटिंग शुरू के समय और भी गहरा हो गया था। वह दिलीप कुमार से शादी करना चाहती थीं पर दिलीप कुमार ने इन्कार कर दिया। ऎसा भी कहा जाता है कि दिलीप कुमार तैयार थे लेकिन मधुबाला के लालची रिश्तेदारों ने ये शादी नहीं होने दी। मधुबाला के पिता अयातुल्लाह खान ने कोर्ट में दिलीप कुमार के खिलाफ एक केस दायर कर के दोनों को परस्पर प्रेम खत्म करने पर बाध्य भी किया।