
हसबैन्ड्स पार्टी रेसिपीज ब्राउनी क्रीम
हसबैन्ड्स पार्टी में वैरायटी वाला, मजेदार, टमी फुल  करनेवाला मेन्यु रखना चाहिए, जो देखने में आकर्षक बनाने में आसान व सभी का पसंदीदा हो तो कहना ही क्या।
ब्राउनी क्रीम 
सामग्री  
क्रीम 2 कप 
1/2 नींबू का रस 
मनचाहे फल 
पिसी चीनी 1 1/2  बडा चम्मच  
वनीला एसेंस 1/2 छोटा चम्मच 
ब्राउनी 4-5 पीस। 
बनाने की विधि- क्रीम में नींबू रस, वनीला एसेंस व चीनी डाल कर मिलाएं व सर्विग बाउल मेंरख कर ठंडा करें। फ्रूट काट कर अलग बाउल में रखें। परोसने से पहले बडे सर्विग बाउल में ब्राउनी के पीस लगाएं व ठंडी-ठंडी क्रीम ऊपर से डालें। फ्रूट साथ में लगाकर परोसें।






