ट्रैवल प्रफेशनल्स में शानदार करियर विकल्प
दमदार कम्युनिकेशन इस इंडस्ट्री में अच्छा करने के लिए दमदार कम्युनिकेशन स्किल्स का होना बेहद जरूरी है। साथ ही, देश-दुनिया और इंग्लिश की जानकारी भी ब्राइट फ्यूचर के लिए जरूरी है। इन चीजों के अल्वा जिनकी जरूरत प़डती है, वे हैं कस्टम सर्विस स्किल्स, प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स और डिसिजन मेकिंग स्किल्स वगैरह। सविर्स सेक्टर से जुडे़ इस प्रफेशन में ऎटि`ेट्स का भी अहम रोल होता है। इस इंडस्ट्री में इतने प्रकार के काम हैं, कि व्यक्ति कहीं न कहीं खप ही जाता है। लेकिन बढिया पैसा कमाने के लिए बढि़या डिग्री भी जरूरी होती है। टूरिज्म प्रफेशनल्स की बढती डिमांड के कारण ही आज देश के तमाम जानेमाने इंस्टीट्यूट्स में टूर एंड ट्रैवल मैनेजमेंट या एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री या इस सब्जेक्ट में डिप्लामा के कोर्स उपलब्ध हैं।