Bridal Makeup: खुद से करना है ब्राइडल मेकअप तो ट्राई करें ये टिप्स

Bridal Makeup: खुद से करना है ब्राइडल मेकअप तो ट्राई करें ये टिप्स

पार्लर में ब्राइडल मेकअप करने में बहुत सारे पैसे खर्च होते हैं अगर आप घर पर ही खुद से करना चाहती हैं तो इसके लिए कुछ टिप्स फॉलो कर सकती हैं। ब्राइडल मेकअप करने के लिए सबसे पहले आपको अपने चेहरे को एक्सफोलिएट करना है इसके बाद आपका पूरा मेकअप खूबसूरत लुक देगा। पार्लर में जाने के बाद मेकअप पर बहुत सारा पैसा खर्च हो जाता है वहीं अगर आप घर पर इस टिप्स की मदद से मेकअप करें तो पैसों की बचत हो सकती है। वैसे तो दुल्हन का मेकअप करना आसान नहीं होता है लेकिन आप महंगे प्रोडक्ट के बिना अच्छा मेकअप कर सकती हैं।

ट्रायल लें
ब्राइडल मेकअप करने के लिए सबसे पहले आपको ट्रायल लेना है अगर आप मेकअप कर रही है तो शादी में पूरा लुक कंप्लीट दिखाने के लिए एक मेकअप सेशन देख लीजिए। इसके बाद आपको एक से दो दिन मेकअप टिप्स को फॉलो करना है।

आई मेकअप
ब्राइडल मेकअप में सबसे ज्यादा जरूरी आई मेकअप होता है इसे करने के लिए आपको आईशैडो और आई लाइनर का शेड चुनना होगा।

हेयरस्टाइल
दुल्हन के लिए हेयर स्टाइल बहुत जरूरी होता है आउटफिट से मिलता जुलता हेयर स्टाइल आप बन सकती हैं इसके लिए आप इंटरनेट पर बन वाले हेयर स्टाइल ट्राई करें।

#क्या सचमुच लगती है नजर !