बोरिंग लाइफ को सेक्सी एण्ड हैपनिंग बनाने के
शादी के कुछ समय बाद घर-परिवार की जिम्मेदारियों, काम के बढते दबाव और रूटीन लाइफ के चलते कपल्स का एक-दूसरे के प्रति आकर्षण कम हो जाता है, जिसका सीधा असर उनकी सेक्स लाइफ पर पडता है और प्यार के वो खास पल नीरस बन जाते हैं, तो अपनी बोरिंग सेक्स लाइफ को हॉट एण्ड हैपनिंग बनाने के लिए अपनाएं ये तरीके।