2016 में :ग्लैमर जगत के क्यूट कपल ने जब एक-दूसरे को बाय-बाय
साल के शुरूआत में टेलीविजन दुनिया और रियेलीटी शो से लोकप्रिय रघुराम ने भी अपनी पत्नी से तलाक ले लिया। खबरों के मुताबिक दोनों में कुछ आंतरिक मतभेद था कुछ ज्यादा ही बढ गया था जिसकी वजह इन दोनों ने ये फैसला लिया हालांकि अब भी ये जोडी कई फंक्शन और इंवेट पर एक साथ नजर आते हैं और दोनों अब भी खुद को अच्छे फे्रंड बताते हैं आपको बता दें कि रघु की शादी को एक दशक से ज्याद हो चुका था, रघु की पत्नी सुगंधा ने बॉलीवुड की फिल्मों में अभिनय करती नजर आयीं हैं। जिसमें से एक है जाने तू या जाने ना।