2016 में :ग्लैमर जगत के क्यूट कपल ने जब एक-दूसरे को बाय-बाय

2016 में :ग्लैमर जगत के क्यूट कपल ने जब एक-दूसरे को बाय-बाय

हिन्दी सिनेमा के अपने जमाने के मशहूर अभिनेता ओमपुरी ने अपनी 26 साल पुरानी शादी को तोड दिया। पहले भी ये कपल अपनी तकरारों की वजह से चर्चा में रहा था। लेकिन इस साल फरवरी में ये कपल अलग हो गया, लेकिन अभी तक इन दोनों का तलाल नहीं हुआ है और इसकी वजह उनका बेटा ईशान बताया जा रहा है।