फैशन:सोनाली, शिल्पा से लेकर डायना तक नजर आई नजाकत में लिपटी....
डायना पेंटी का नाम आते ही हमें उनका वैस्टर्न स्टाइल याद आ जाता है। हाल ही में अभिनेत्री डायन भी देसी साडी में नजर आयीं। बता दें कि फिल्म निर्देशक होमी अदजानिया की वाइफ अनाइता श्राूफ अदजानिया ने अपने घर पर एक पार्टी होस्ट की। इस पार्टी में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई स्टार्स ने शिरकत की। जिसमें डियाना बहुत ही खूबसूरत डिजाइनर साडी में दिखाई दी। शहला खान के द्वारा इस ब्लैक कढाईदार साडी में डायना ने लाइट मेकअप और कानों में खूबसूरत से ईयररिंग पहने हुये थे। इस ट्रैडिशनल अंदाज में डायना बहुत ही हसीन नजर आ रही थीं।