टॉप 7:बॉलीवुड में भी धूमधाम से मनायेंगे गणेश चतुर्थी
शिल्पा शेट्टी धूमधाम से मानते हैं गणपति उत्सव दरअसल, इंडस्ट्री का यह ट्रेंड है कि फिल्म वाले कितने भी बिज़ी होने के बावजूद गणेश उत्सव के पहले और आखिरी दिन जरूर मौजूद रहने की कोशिश करते हैं। बालीवुड की शिल्पा शेट्टी के यहां हर साल धूमधाम से गणपति लाए जाते हैं।