बिपाशा से लेकर दिव्यांका के लिए भी खास है करवाचौथ

बिपाशा से लेकर दिव्यांका के लिए भी खास है करवाचौथ

हिन्दू धर्म में करवा चौथ की बहुत ही मान्यता हैं, पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाने वाला करवा चौथ का व्रत हर आम और खास महिला रखती है। शादी के बाद अपने वाला पहला करवाचौथ का व्रत मानो शादी की यादों को फिर से ताजा कर जाता है। वहीं श्रृंगार, हाथों में पिया जी के नाम की मेहंदी की खुशबू, शादी का जोडा, लाल चूडा, मायके और ससुराल वालों का एक बार फिर इकट्ठा होना। गीतों की महफिल और सखियों की चुहलबाजी के बाद नवविवाहिताओं को इंतजार रहता है तो बस शरमा कर बादलों के घूंघट में छिपे चंद्रमा का खूबसूरत मुखडा देखने का। करवा चौथ के दिन न भूख और नहीं प्यार का एहसास होता है, मन में बस पहले करवा चौथ का एक प्यार सा एहसास होता है।
आम महिलाये ही नहीं, बल्कि हमारी छोटे पर्दे से लेकर बडे तक की अभिनेत्रियों भी अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए करवा चौथ का व्रत रखेगी। करवा चौथ सेलिब्रेट करने वालो में छोटे पर्दे से लेकर बडे पर्दे की प्रीति जिंटा, उर्मिला मातोंडकर,दिव्यांका त्रिपाठी, सनायी इरानी आदि शामिल हैं। तो आइये आगे की स्लाइड्स पर जानते हैं...