बॉलीवुड हसीनाएं निराले 7 फैशन स्टाइल्स में
बॉलीवुड अभिनेत्रियों अपने मेकअप, फैशन, लुक्स पर बहुत ही ध्यान देती हैं। लेकिन वहीं कभी-कभी यह हसीनाएं नया करने के चक्कर में अजीब नजर आती हैं, जो कि देखने में भद्दा-सा नजर आता है। वहीं ऎसी भी हसीनाएं हैं जो अपने अजीबो-गरीबो लुक्स के होते हुए भी फैशन में हटके नजर आती हैं। कैसे तो आइये जानते हैं।