अपनी फेवरेट हीरोइनों के ब्यूटी सीक्रेट के बारे में जानिये
खूबसूरत बॉलीवुड की एक्ट्रसों की ब्यूटी सीक्रेट के बारे में जानने की कोशिश की है। जी हां, हर एक्ट्रेस का अपना एक खास ब्यूटी सीक्रेट होता है जिसे वह हमेशा फॉलो करती हैं। ये हस्तियां बुरा लगना बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर सकती क्योंकि इनकी डिमांड तभी होती है जब ये सुंदर दिखें। चाहे वह सुंदरता की मलिका-ए-हुसन कही जाने वाली ऎश्वर्या राय हों या फिर हमारी बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर, हर किसी को अच्छा दिखना है। कई ऎसी एक्ट्रेस होती हैं जो अपनी सुंदरता का राज किसी को नहीं बताती लेकिन हम आज कुछ ऎसी एक्ट्रेसों की सुंदरता का राज आपके सामने ले कर आए हैं जिन्होंने हमें अपनी चमकती हुई त्वचा के बारे में जानकारी दी। इनकी खूबसूरती का राज- खीरा, बेसन, दूध और दही है। दिन भर की थकान को यह खीरे से मिटाती हैं। चेहरे को साफ करने के लिये बेसन का प्रयोग तथा त्वचा को नमी प्रदान करने के लिये दूध और दही हा इस्तमाल करती हैं।