बॉलीवुड की हसीनाएं सजी खूबसूरत गहनों में
बॉलीवुड के सैलिब्रिटीज की जिन्दगी में ज्वैलरी बहुत खास मायने रखती है और उनका मानना है कि गहने किसी भी महिला की खूबसूरती को बढाते हैं, यही वजह है कि प्राचीन काल से इन का प्रयोग हो रहा है। गहने और स्त्री एक-दूसरे के बिना अधूरे हैं, आभूषण ना सिर्फ श्रृंगार का अभिन्न अंग हैं इनमें निवेश भावनात्मक होने के साथ-साथ रिश्तों को भी मजबूत बनाता है। गहने हर महिला की जिन्दगी में किसी न किसी रूप में मायने रखते हैं, चाहे वे माता-पिता, पति, सास-सुसर अथवा सगे सम्बन्धी द्वारा दिये गये हों, वे हमेशा खास होते हैं, क्योंकि उनके साथ जुडी प्रेमभावना उसके महटङव को और बढाती है। उन्हें पहन कर आप उन्हें याद करते हैं। यही वजह है कि गहने कितने भी महंगे क्यों ना हों खास अवसर पर अवश्य खरीदें और दिए जाते हैं। समय बदलने के साथ-साथ गहनों के डिजाइन और तकनीक में भी बदलाव आया है। आज देश में कामकाजी महिलाओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। ऎसे में उन्हें भारी-भरकम गहनों की नहीं, बल्कि ट्रैंडी लुक देने वाले गहनों की तलाश रहती है।